Coronavirus infection has wreaked havoc all over the world. Scientists from all over the world are beginning to find its medicine and vaccine. People have been advised to wear precautionary masks. Meanwhile, a news has come out that has surprised everyone. Wearing a mask in Wuhan, the center of Corona, the man's lungs burst due to pressure. He is struggling with life and death in the hospital.
कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रखा है. दुनिया भर से वैज्ञानिक इसकी दवा और वैक्सीन खोजने में लगे है. लोगों को अहतियातन मास्क पहनने की सलाह दी गई है. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. कोरोना के सेंटर रहे वुहान में मास्क पहन कर रनिंग कर रहे शख्स के फेफड़े दबाव के कारण फट गए. वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
#Coronavirus #Masksafety #Mistakes